nibarnaa meaning in hindi

निबरना

  • स्रोत - संस्कृत

निबरना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • बँधी, फँसी या लगी वस्तु का अलग होना , छुटना
  • मुक्त होना उद्धार पाना , बच निकलना , पार पाना

    उदाहरण
    . कब लौ, कहौ पुजि निबरैगे बचिहैं बैर हमारे?—सूर (शब्द॰) । . कैसे निबरै निबल जन करि सबलन सों बैर । . पाप के उराहनो, उराहनो न दीजो मोहि कालिकाला कासीगाथ कहे निबरत हैं ।

  • छुट्टी पाना , अवकाश पाना , फुरसत पाना , खाली होना , निवृत्त होना

    उदाहरण
    . हरि छबि जल जब ते परे तब तें छिन निबरै न । भरत ढरत, बूड़त, तरत रहत घरी लौं नैन ।

  • (काम) पुरा होना , समाप्त होना , भुगतना , सपरना , निबटना , चुकना

    उदाहरण
    . चितव्त जितवत हित हिए किए तिरीछे नैन । भींजे तन दोऊ कँपै क्यों हुँ जप निबरै न । . सूरदास विनती कहा बिनवै दोषनि देह भरी । आपन विरद सँभारौगे तो यामें सब निबरो ।

  • निर्णय होना , तै होना , फैसला होना
  • एक में मिली जुली वस्तुओं का अलग होना , बिलग होना

    उदाहरण
    . नैना भए पराए चेरे । नंदलाल के रंग गए रंगि अब नाहिं बस मेरे । जद्यपि जतन किए जुगवति हौं श्यामल शोभा घेरे । तउ मिलि गए दूध पानी ज्यों निबरत नाहि निबेरे ।

  • उलझन दूर होना , सुलझना , फँसाव या अड़चन दुर होना , संयो॰ क्रि॰—जाना
  • जाता रहना , दुर होना , न रह जाना , खतम होना

    उदाहरण
    . अब नीके कै ससुझि परी । जिन लगि हती बहुत उर आसा सोऊ बात निबरी ।

  • खत्म होना , मिट जाना , खेत रहना , समाप्त होना

    उदाहरण
    . धरी एक भारत भा, भा असवारन मेल । जुझि कुवर निबरे गोरा रहा अकेल ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा