niberana meaning in hindi

निबेरना

  • स्रोत - संस्कृत

निबेरना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • (बंधन आदि) छुड़ाना, उन्मुक्ति करना, बँधी, फँसी या लगी वस्तु को अलग करना

    उदाहरण
    . औरन की तोहिं का परी अपनी आप निबरे ।

  • एक में मिलो हुई वस्तुओं को अलग अलग करना, बिलगाना, छाँटना, चुनना

    उदाहरण
    . नैना भए पराए चेरे । नंदलाल के रंग गए रँगि अब नाहिं बस मेरे । यद्यपि जतन किए जुगवति हों, श्यामल शोभा घेरे । तउ मिलि गए दुध पानी ज्यों निबरत नाहिं निबेरे । . आगे भए हनुमान पाछे नील जांबवान लंका के निसंक सूर मारे हैं निबोरि कै ।

  • उलझन दुर करना, सुलझाना, फँसाव या अड़चन दूर करना
  • निर्णय करना, तै करना, फैसला करना

    उदाहरण
    . प्रण करि के झुठो करि डारत सकल धरम तेहि केरो । जात रसातल जनु ते तुरतहि वेद पुरान निबेरो । . जेहि कौतुक बक स्वान को प्रभु न्याव निबेरो । तेहि कौतुक कहिए कृपालु तुलसी है मेरो ।

  • छोड़ना, त्यागना, तजना

    उदाहरण
    . मारी मरै कुसंग की ज्यो केरे ठिग बेर । वह हालै वह जीरह साकट संग निबेर ।

  • दुर करना, हटाना, मिटाना

    उदाहरण
    . मिटै न विपति भजे बिनु रघुपति श्रुति संदेह निबेरो ।

  • (काम) पूरा करना, निबटाना, सपराना, भुगताना

    उदाहरण
    . प्रमुदित मुनिहि भाँवरी फेरी । नेग सहित सब रीति निबेरी ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा