nibhnaa meaning in hindi

निभना

  • स्रोत - हिंदी

निभना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • पार पाना, निकलना, बचना, छुट्टी पाना, छुटकारा पाना
  • निर्वाह होना, बराबर चला चलना, जारी रहना, लगातार बना रहना, संबंध, परंपरा आदि की रक्षा होना, जैसे, (क) साथ निभना, प्रीति निभना, मित्रता निभना, नाता निभना, (ख) इनकी उनकी मित्रता कैसे निर्भगी?
  • किसी स्थिति के अनुकुल जीवन व्यतीत होना, गुजारा होना, रहायस होना, जैसे,—(क) तुम वहाँ निभ नहीं सकते, (ख) जैसे इतने दिन निभा वैसे ही थोड़े दिन और सही
  • बराबर होता चलना, पुरा होना, सपरना, भुगतना, जैसे,—जहाँ का काम तुमसे नहीं निभेगा
  • किसी बात के अनुसार निरंतर व्यवहार होना, पालन होना, पुरा होना, चरितार्थ होना, जैसे, वचन निभना, प्रतिज्ञा निभना, दे॰ 'निबहना'
  • समाप्त होना, बुझना

    उदाहरण
    . चलते पथ, चरण वितत, दीप निभा, हवा लगी ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा