निभृत

निभृत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

निभृत के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • छिपा हुआ , गुप्त ; नम्र , विनीत ; अचल , स्थिर ; पूर्ण , भरा हुआ; निर्जन ; आवृत

निभृत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • lonely, solitary, secret

निभृत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • धरा हुआ , रखा हुआ , घृत
  • निश्चल , अटल
  • गुप्त , छिपा हुआ
  • बंद किया हुआ
  • निश्चित , स्थिर
  • भ्रम , विनीत
  • शांत , अनुद्विग्न , धीर
  • निर्जन , एकांत , सुना

    उदाहरण
    . दो काठों की संधि बीच उस निभृत गुफा में अपने । अग्निशिखा बुझ गई, जागने पर जैसे सुख सपने ।

  • भरा हुआ , पूर्ण , युक्त , (समास में प्रयुक्त)
  • अस्त होने के निकट (सूर्य या चंद्रमा)
  • घीर , धैर्यशाली (को॰)
  • आवृत , आच्छादित (को॰) , १३ धीमा , मंद , (को॰)

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नभ्रता, विनीतता

निभृत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

निभृत के मैथिली अर्थ

विशेषण, आलंकारिक

  • एकान्त, गुप्त (स्थान)

Adjective, Classical

  • lonely (place).

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा