निछावर

निछावर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

निछावर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक उपचार या टोटका जिसमें किसी की रक्षा के लिये कुछ द्रव्य या कोई वस्तु उसके सारे अंगों के ऊपर से धुमाकर दान कर देते या ड़ाल देते है , उत्सर्ग , वाराफेरा , उतारा , बखेर

    विशेष
    . इसका अभिप्राय यह होता है कि जो देवता शरीर को कष्ट देनेवाले हो वे शरीर और अंगों के बदले में द्रव्य पाकर संतुष्ट हो जाँय ।

  • वह द्रव्य या वस्तु जो ऊपर घुमाकर दान की जाय या छोड़ दी जाय
  • इनाम , नेग

निछावर से संबंधित मुहावरे

निछावर के ब्रज अर्थ

निछावरि

स्त्रीलिंग

  • निछावर करने की वस्तु ; नेग ; उत्सर्ग ; इनाम

निछावर के मगही अर्थ

  • एक टोटका जिसमें अक्षत, सरसों आदि सिर या शरीर के चारों ओर घुमाकर देते या फेंक देते हैं; वह वस्तु जिससे यह क्रिया की जाती है; न्यासावर्त, उतारा; पवनियाँ आदि को दिया जाने वाला नेग या उपहार; इनाम, उपहार

निछावर के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • मंगलकामना हेतु उसके सिर के ऊपर से कोई वस्तु घुमाकर दान करना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा