निदान

निदान के अर्थ :

निदान के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आखिरकार, अन्त परिणाम।

निदान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • diagnosis

निदान के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • आदि कारण
  • कारण
  • रोगनिर्णय , रोगलक्षण , रोग की पहचान

    विशेष
    . सुश्रुत के पुछने पर धन्वंतरि जो ने कहा है कि वायु ही प्राणियों की उत्पत्ति, स्थिति और विनाश का मुल है । यह शरीर के दोषों का स्वामी और रोगों का राजा है । वायु पाँच हैं—प्राण, उदान, समान, व्यान और अपना । ये ही पाँचो वायु शरीर की रक्षा करती हैं । जिस वायु का मुख में संचरण होता है उसे प्राणवायु कहते हैं । इससे शरीर की रक्षा, प्राणधारण और खाया हुआ अन्न जठर में जाता हैं । इसके दूषित होने से हिचकी, दमा, आदि, रोग हेते हैं । जो वायु ऊपर की ओर चलती है उसे उदान वायु कहेत हैं । इसके कुपित होने से कंधे के ऊपर के रोग होते हैं । समान वायु आमाशय और पक्वाशय में काम करती है । इसके बिगड़ने से गुल्म, मंदाग्नि, अतीसार आदि रोग होते हैं । व्यान वायु सारे शीरर में घुमती है और रसों को सर्वत्र पहुँचाती है । इसी से पसीना और रक्त आदि निकलता है । इसके बिगड़ने से शरीर भर में होनेवाले रोग हो सकते हैं । अपान वायु का स्थान पक्वाशय है । इसके द्वारा मल, मुत्र, शुक, आर्तव, गर्भ समय पर खिंचकर बाहर होता है । इस वायु के कुपित होने से वस्ति और गुप्त स्थानों के रोग हेतो हैं । व्यान और अपान दोनों के कुपित होने से प्रमेह आदि शुक्ररोग होते हैं (सुश्रुत) ।

  • अंत , अवसान
  • तप के फल की चाह
  • शुद्धि
  • बछड़े का बंधन

अव्यय

  • अंत में, आखिर

    उदाहरण
    . जहाँ सुमति तहँ संपति नाना । जहाँ कुमति तहँ बिपति निदाना ।


विशेषण

  • अंतिम या निम्न श्रेणी का, निकृष्ट, बहुत ही गया बीता, हद दरजे का

    उदाहरण
    . उत्तम खेती मध्यम बात । निरघिन सेवा भीख निदान (कहावत) ।

निदान के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

निदान के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उपाय, अन्त, कारण, अव्यय अन्त में

निदान के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • आदि कारण, कारण. 2. लक्षणों द्वारा यह निर्णय करना कि कौन रोग हुआ है
  • अन्त में, आखिर

निदान के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आदि कारण, रोग का निर्णय, परिणाम, अंतिम निष्कर्ष, निचोड़; वैद्य द्वारा रोगी के रोग के निवारण के लिए दिया गया निर्णय

निदान के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हल, समाधान |

Noun, Masculine

  • solution, answer.

निदान के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • आदि कारण ; रोग का लक्षण ; रोग की पहचान ; तपस्या के फल की कामना ; शुद्धि ; बछड़ा बाँधने की रस्सी; उपाय
  • अंत में , आखिर में

    उदाहरण
    . वेई नर निन्नय निदान में सराहे जात ।

  • एकदम , पूर्णरूपेण
  • निकृष्ट , तुच्छ

निदान के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • रोग आदि के लक्षण या पहचान, रोग आदि से मुक्ति के उपाय, युक्ति, तरीका, कठिनाई से उवारने की युक्ति

विशेषण

  • जो उत्तम न हो, घटिया, निकृष्ट

अव्यय

  • आखिर, अंत में

निदान के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मूल कारण, जड़ि
  • समाधान
  • हद, पराकाष्ठा

विशेषण

  • निकृष्ट

Noun

  • cause.
  • solution.
  • extreme.

Adjective

  • worse.

अन्य भारतीय भाषाओं में निदान के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

इल्लत-ए-ग़ाई - علت غائی

तश्ख़ीस - تشخیص

पंजाबी अर्थ :

निदान - ਨਿਦਾਨ

तशख़ीस - ਤਸ਼ਖ਼ੀਸ

गुजराती अर्थ :

निदान - નિદાન

मूळ कारण - મૂળ કારણ

रोगनुं निदान आदि कारण - રોગનું નિદાન આદિ કારણ

समाधान - સમાધાન

कोंकणी अर्थ :

कारण

रोगनिदान

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा