nidraa meaning in kumaoni
निद्रा के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दे०-नीन
निद्रा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- sleep
- slumber
निद्रा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
प्राणियों की वह शारीरिक अवस्था जिसमें वह विश्राम के निमित्त कुछ समय तक आँखें बंद कर निश्चेष्ट पड़े रहते हैं और उन्हें बाह्य जगत की चेतना नहीं रह जाती , नींद , स्वप्न , सुप्ति
विशेष
. गहरी निद्रा की अवस्था में मनुष्य की पेशियाँ ढीली हो जाती हैं, नाड़ी की गति कुछ मंद हो जाती है, साँस कुछ गहरी हो जाती है और कुछ अधिक अंतर देकर आती जाती है, साधारण संपर्क से ज्ञानेद्रिंय में संवेदन और कर्मद्रियों में प्रतिक्रिया नहीं होती; तथा आँतों के जिस प्रवाहवत् चलनेवाले आकुंचन से उनके भीतर का द्रव्य आगे खिसकता है उसकी चाल भी धीमी हो जाती है । निद्रा के समय मस्तिष्क या अंतःकरण विश्राम करता है जिससे प्राणी निःसंज्ञ या अतेचन अवस्था में रहता है ।
निद्रा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएनिद्रा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएनिद्रा के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- नींद
निद्रा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- नीन
Noun
- sleep.
अन्य भारतीय भाषाओं में निद्रा के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
नींद - ਨੀਂਦ
नींदड़ - ਨੀਂਦੜ
गुजराती अर्थ :
ऊँघ - ઊઘ
निद्रा - નિદ્રા
उर्दू अर्थ :
नींद - نیند
कोंकणी अर्थ :
न्हीद
निद्रा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा