निहाई

निहाई के अर्थ :

निहाई के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • an anvil

निहाई के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सोनारों और लोहारों का एक औजार जिसपर वे धातु को रखकर हथौड़े से कूटते या पीटते हैं

    विशेष
    . यह लोहे का बना हुआ चौकोर होता है और नीचे की अपेक्षा ऊपर की ओर कुछ अधिक चौड़ा होता है । नीचे की ओर निहाई को एक काठ के टुकड़े में जोड़ देते हैं जिससे यह कूटते या पीटते समय इधर उधर हिलती डोलती नहीं । यह छोटी बड़ी कई आकार और प्रकार की होती है ।

    उदाहरण
    . लुहार खुरपे को निहाई पर रखकर पीट रहा है ।

निहाई के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पक्के लोहे का चौकोर टुकड़ा जिस पर लाहार या सोनार हथोड़े से धातु पीटते हैं

निहाई के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लोहा पीटने वाला लोहार का लोहे का औजार, धार निकालने वाला लोह का गुटका

निहाई के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लोहे के काम से संबधित एक औजार जिस पर रखकर लोहे को पीट कर बढाया जाता है

निहाई के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • सुनार या लुहार का वह औजार, जिस पर रखकर वह चांदी या लोहा पीटता है

निहाई के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लोहे का वह आधार, जिस पर सुनार, लुहार आदि कोई चीज रखकर हथौड़े से पीटते हैं;

    उदाहरण
    . निहाई पर लोहा पिटात बा।

Noun, Feminine

  • anvil.

निहाई के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • दे. 'नेहाई'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा