नीचा

नीचा के अर्थ :

नीचा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • जिसके तल से उसके आस पास का तल ऊँचा हो , जो कुछ उतार या गहराई पर हो , गहरा , ऊँचा का उलटा , निम्न , जैसे, नाची जमीन, नीचा रास्ता
  • ऊँचाई में सामान्य को अपेक्षा कम , जो ऊपर की ओर दूर तक न गया हो , जैसे, नीच पेड़, नीचा मकान , नीची टोपी

    विशेष
    . ऊँचाई निचाई का भाव सापेक्ष होता है ।

  • जो ऊपर से जमीन की ओर दूर तक आया हो , अधिक लटका हुआ , जैसे, नीचा अगा, नीची धोती, नीची डाल
  • जो ऊपर की ओर पूरा उठा न हो , झुका हुआ , नत , जैसे, सिर नीचा करना, झंडा नीचा करना, दृष्टि नीची करना, आँख नीची करना

    उदाहरण
    . जाचक देहिं असीस सीस नीचो करि करि के । . रघुनाथ चितै हँसि ठाढ़ी रही पल घूँघट में दृग नीचो करै । . देवनंदन ने देखा इन बातों के कहते लाज से उसकी आँखे नीची हो गई ।

  • जो चढ़ा हुआ न हो , जो तीव्र न हो , धीमा , मध्यम , जो जोर का न हो , जैसे, नीचा सुर, नीची आवाज
  • जो जाति, पद, गुण इत्यादि में न्यून या घटकर हो , जो उत्तम और मघ्यम कोटि का न ही , छोटा या ओछा , क्षुद्र , बुरा

नीचा से संबंधित मुहावरे

नीचा के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • झुका, अधिक लटका, नीचे का तल

नीचा के कन्नौजी अर्थ

नीचो

विशेषण

  • जो ऊँचा न हो, जिसकी आसपास की सतह से घटकर ऊँचाई हो. 2. जो जमीन के अधिक समीप आ गया हो

नीचा के ब्रज अर्थ

नीछा

विशेषण

  • नीचा

नीचा के मगही अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • ऊँचा का उलटा; ढलान या उतार पर का; गहरा; तुलना में ऊँचाई में कम वाला; झुका हुआ

अन्य भारतीय भाषाओं में नीचा के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

कमतर - کمتر

नीचा - نیچا

पंजाबी अर्थ :

नीवां - ਨੀਵਾਂ

गुजराती अर्थ :

नीचुं - નીચું

हलकुं - હલકું

कोंकणी अर्थ :

ल्हान

सकयल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा