नीचे

नीचे के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

नीचे के अंगिका अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • नीचे की ओर, अधीनता में घटकर शून्य

नीचे के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • नीचे की ओर , अधोभाग में , ऊपर का उलटा

    विशेष
    . 'ऊपर', 'यहाँ', 'वहाँ' आदि शब्दों के समान इस क्रि॰ वि॰ शब्द के साथ पंचमी और षष्ठी की 'से', 'तक', 'का' विभक्तियाँ लगाती हैं । जै��े, नीचे से, नीचे का ।

    उदाहरण
    . ानख को लिखै पानि नखै तिमि सीस नवाय के नीचेहि जावै ।

  • घटकर , कम , न्यून , जैसे,—दरजे में वह सबसे नीचे है
  • अधीनता में , मातहती में , जैसे,—उनके नीचे दस मुहर्रिर काम करते हैं

नीचे के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नीचे से संबंधित मुहावरे

नीचे के बघेली अर्थ

  • नीचे की ओर तले, घटकर, कम

नीचे के बुंदेली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • निम्नतल की ओर, अधोभाग से नीचे

नीचे के ब्रज अर्थ

नीछे

क्रिया-विशेषण

  • अधोभाग में, नीचे की तरफ

नीचे के मगही अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • तले, ऊपर का विलोम, नीचे की ओर

अन्य भारतीय भाषाओं में नीचे के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

हेठां - ਹੇਠਾਂ

गुजराती अर्थ :

नीचे - નીચે

हेठळ - હેઠળ

उर्दू अर्थ :

नीचे - نیچے

कोंकणी अर्थ :

सकयल

आधीन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा