नीच

नीच के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

नीच के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • mean, base, vile
  • inferior
  • low, lowly

नीच के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • गुण, कर्म या किसी और बात में घटकर या न्यून, क्षुद्र, तुच्छ, हेठा, जैसे, नीच आदमी
  • जो उत्तम और मध्यम कोटि से घटकर हो, अधम, बुरा निकृष्ट

संज्ञा, पुल्लिंग

  • निम्न मनुष्य, क्षुद्र मनुष्य, ओछा आदमी

    उदाहरण
    . नीच निचाई नहिं तजै जो पावै सतसंग।

  • चोर नामक गंध द्रव्य
  • फलित ज्योतिष में वह स्थान जो किसी ग्रह के उच्च स्थान से सातवाँ हो
  • भ्रमण काल में किसी ग्रह के भ्रमणवृत्त का वह स्थान जो पृथ्वी से अधिक दूर हो
  • दशार्ण देश के एक पर्वत का नाम

नीच के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • तुच्छ, अधम, पामर,

नीच के अवधी अर्थ

विशेषण

  • छोटा, निम्न श्रेणी का

नीच के कन्नौजी अर्थ

नीचो

विशेषण

  • जो गुण, कर्म आदि से घटकर हो, अधम, निकृष्ट
  • खल, दुष्ट

संज्ञा, पुल्लिंग

  • निम्न मनुष्य

नीच के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • निम्न, दुष्ट, गिरा हुआ, अधम

नीच के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • गुणों में बहुत कम, तुच्छ, निकृष्ट

Adjective

  • base, mean, low, inferior

नीच के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • कर्म, गुण आदि या किसी दूसरी बात से घटकर, तुच्छ, अधम बुरा, कर्म से निम्न, विचारों से निम्न

नीच के ब्रज अर्थ

नीछ

विशेषण

  • तुच्छ, अधम
  • निंदनीय

नीच के मगही अर्थ

नीचतई, नीचपनई, नीचपना, नीचपन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • निम्न व्यक्ति
  • निम्न काश्तकार

  • नीचता, ओछापन, दुष्टता, क्षुद्रता

  • नीचता, ओछापन, दुष्टता, क्षुद्रता

  • नीचता, ओछापन, दुष्टता, क्षुद्रता

  • नीचता, ओछापन, दुष्टता, क्षुद्रता

नीच के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • निम्न
  • अधम, निकृष्ट

Adjective

  • low
  • base, mean

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा