niilikaa meaning in hindi

नीलिका

  • स्रोत - संस्कृत

नीलिका के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नीलबरी
  • नीली निर्गुंडी, नीलाशी, नीला संभालू
  • आँख का एख रोग, तिमिर रोग के अतंर्गत लिंगनाश का एक भेद, आँख तिलमिलाने का रोग

    विशेष
    . सुश्रुत के अनुसार जिस तिमिर रोग में कभी-कभी एकबारगी कुछ न दिखाई पड़े उसे लिंगनाश कहते हैं और जिसमें आकाश में सूर्य, नक्षत्र, बिजली आदि की सी चमक दिखाई पड़े उसे नीलिका कहते हैं।

  • मुख पर का एक रोग जिसमें सरसों के बराबर छोटे-छोटे कड़े काले दाने निकलते हैं, इल्ला
  • चोट, आघात आदि के कारण शरीर पर पड़ने वाला नीला दाग

नीलिका के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा