नींद

नींद के अर्थ :

नींद के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • निद्रा, प्राणियों के विश्राम करने की वह अवस्था, जिसमें संज्ञावहा नाड़ियों का काम रुक जाता है, शरीर शिथिल हो जाता है और चेतना जाती-सी रहती है

नींद के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जीवन की एक नित्यप्रति होनेवाली अवस्था जिसमें चेतन क्रियाएँ रुकी रहती हैं और शरीर और अंतःकरण दोनों विश्राम करते हैं , निद्रा , स्वप्न , सोने की अवस्था , वि॰ दे॰ 'निद्रा'

    उदाहरण
    . कीन्हेसि भूँख नींद बिसरामा । . जो करि कष्ट जाइ पुनि कोई । जातहि नींद जुड़ाई होई ।

नींद के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नींद से संबंधित मुहावरे

नींद के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • निंद्रा

नींद के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दे०-नीन

नींद के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • निद्रा, सुसुप्ति

नींद के ब्रज अर्थ

नींदड़ा

अकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, अकर्मक

  • सोने की क्रिया , निद्रा
  • सोना , नींद लेना

नींद के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • दे. 'नीन'

नींद के मालवी अर्थ

  • निद्रा, सोने की अवस्था, शयन करना, आराम करना, विश्राम करना।

अन्य भारतीय भाषाओं में नींद के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

नींद - نیند

पंजाबी अर्थ :

सौंण - ਸੌਂਣ

नींदर - ਨੀਂਦਰ

नींद - ਨੀਂਦ

गुजराती अर्थ :

नींद - નીંદ

उंघ - ઉંઘ

कोंकणी अर्थ :

न्हिद

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा