नीति

नीति के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

नीति के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ले जाने या ले चलने की क्रिया, भाव या ढंग
  • व्यवहार की रीति , आचारपद्धति , जैसे, सुनीति, दुर्नीति
  • व्यवहार की वह रीति जिससे अपना कल्याण हो और समाज को भो कोई बाधा न पहुँचे , वह चाल जिसे चलने से अपनी भलाई, प्रतिष्ठा आदि हो और दूसरे की कोई बुराई न हो , जैसे,—जाकी घन धरती हरी ताहि न लीजै संग , साई तहाँ न बैठिए जहँ कोउ देय उठाय , —गिरिधर (शब्द॰)
  • लोक या समाज के कल्याण के लिये उचित ठहराया हुआ आचार व्यवहार , लोकमर्यादा के अनुसार व्यवहार , सदाचार , अच्छी चाल , नय

    उदाहरण
    . सुनि मुनीस कह वचन सप्रीती । कस न राम राखहु तुम नीती ।

  • राजा और प्रजा की रक्षा के लिये निर्धारित व्यवस्था , राज्य की रक्षा के लिये ठहराई हुई विधि , राजा का कर्तव्य , राजविद्या

    विशेष
    . महाभारत में भीष्म ने युधिष्ठिर को नीतिशास्त्र की शिक्षा दी है जिसमें प्रजा के लिये कृषि, वाणिज्य आदि की व्यवस्था, अपराधियों को दंड, अमात्य, चर, गुप्तचर, सेना, सेनापति इत्यादि की नियुक्ति, दुष्टों का दमन, राष्ट्र, दुर्ग और कोश की रक्षा, धनिकों की देखरेख, दरिद्रों का भरण पोषण, युद्ध, शत्रुऔं को वश में करने के साम, दाम, दंड, भेद ये चार उपाय, साधुओं की पूजा, विद्वानों का आदर, समाज और उत्सव, सभा, व्यवहार तथा इसी प्रकार की और बहुत सी बातें आई हैं । नीति विषय पर कई प्राचीन पुस्तकें हैं । जैसे, उशना को शुक्रनीति, कौटिल्य का अर्थशास्त्र, कामंदकीय नीतिसार इत्यादि । ६

  • राज्य की रक्षा के लिये काम में लाई जानेवाली युक्ति , राजाओं की चाल जो वे राज्य की प्राप्ति वा रक्षा के लिये चलते हैं , पालिसी , जैसे, मुद्राराक्षस नाटक में चाणक्य और राक्षस की नीति
  • किसी कार्य की सिद्धि के लिये चली जानेवाली चाल , युक्ति , उपाय , हिकमत
  • संबंध (को॰) ९
  • दान , प्रदान (को॰)

नीति के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नीति के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • युक्ति उपाय, चाल, राजनीति, आचार पद्धति समाज का कल्याण करने वाली व्यवहार नीति, राजा और प्रजा दोनों केलिये निर्धारण की व्यस्था

नीति के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • व्यवहार का ढंग, वह आधारभूत सिद्धान्त जिसके अनुसार कोई कार्य संचालित किया जाये; लोकाचार की पद्धति

नीति के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कोई कार्य उचित रीति से पूरा करने के लिए बनाए गए उपाय, लोक व्यवहार या बर्ताव में नियत किया गया ढंग और आचार

Noun, Feminine

  • policy, manner of conducting one self, morality, ethics.

नीति के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • आचार व्यवहार का ढंग
  • युक्ति

नीति के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मार्गदर्शक आधारभूत सिद्धान्त
  • आचार-नियम
  • सफल होएबाक चतुरतापूर्ण युक्ति

Noun

  • policy-
  • ethics, moral law.
  • diplomacy.

अन्य भारतीय भाषाओं में नीति के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

नीती - ਨੀਤੀ

गुजराती अर्थ :

नीति - નીતિ

राजनीति - રાજનીતિ

युक्ति - યુક્તિ

उपाय - ઉપાય

उर्दू अर्थ :

अख़्लाक़ियत - اخلاقیت

पालीसी - پالیسی

हिकमत-ए-अमली - حکمت عملی

तदबीर - تدبیر

तरकीब - ترکیب

कोंकणी अर्थ :

नीत

धोरण

युक्ती

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा