नीवि

नीवि के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

नीवि के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कमर में लपेटी हुई धोती की वह गाँठ जिसे स्त्रियाँ पेट के नीचे सूत की डोरी से या यों ही बाँधती हैं, कटिवस्त्रबंध, फफुँदी, नारा
  • लहंगे में पड़ी हुई वह डोरी जिससे लहँगा कमर में बाँधा जाता है, नाड़ा, इज़ारबंद
  • साड़ी, धोती
  • कौटिल्य के अनुसार वह धन जिसके ब्याज आदि की आय किसी काम में ख़र्च की जाए और जो सदा रक्षित रहे, मूलधन, स्थायी कोश
  • ख़र्च करने के बाद बची हुई पूँजी (कौटिल्य का अर्थशास्त्र)

नीवि के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नीवि के मैथिली अर्थ

नीवी

संज्ञा

  • महिलाक जारबंद, नाभि लग साड़ीक बंधन

Noun

  • knot of sari below navel

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा