niivi meaning in maithili

नीवि

नीवि के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - नीवी

नीवि के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • महिलाक जारबंद, नाभि लग साड़ीक बंधन

Noun

  • knot of sari below navel

नीवि के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कमर में लपेटी हुई धोती की वह गाँठ जिसे स्त्रियाँ पेट के नीचे सूत की डोरी से या यों ही बाँधती हैं, कटिवस्त्रबंध, फफुँदी, नारा
  • लहंगे में पड़ी हुई वह डोरी जिससे लहँगा कमर में बाँधा जाता है, नाड़ा, इज़ारबंद
  • साड़ी, धोती
  • कौटिल्य के अनुसार वह धन जिसके ब्याज आदि की आय किसी काम में ख़र्च की जाए और जो सदा रक्षित रहे, मूलधन, स्थायी कोश
  • ख़र्च करने के बाद बची हुई पूँजी (कौटिल्य का अर्थशास्त्र)

नीवि के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा