नीयत

नीयत के अर्थ :

नीयत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • motive
  • intention

नीयत के हिंदी अर्थ

नियत

अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भावना । भाव , आंतरिक लक्ष्य , उद्देश्य , आशय , संकल्प , इच्छा , र्मशा , जैसे,—(क) हम किसी बुरी नीयत से नहीं कहते हैं , (ख) तुम्हारी नीयत जाने की नहीं मालूम होती , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना
  • किसी चीज़ को पाने के लिए मन में रहने वाला भाव या उद्देश्य; आंतरिक लक्ष्य
  • इच्छा; इरादा; मंशा; भावना
  • संकल्प; आशय
  • किसी काम को करने की प्रवृत्ति; (इंटेंशन)
  • वह विचार जिसे पूरा करने के लिए कोई काम किया जाए
  • कोई काम करने या कोई चीज पाने के संबंध में मन

नीयत के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • तय किया हुआ, निर्धारित

नीयत के बुंदेली अर्थ

नियत

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उद्देश्य

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मंशा, खाने-पीने के प्रति लगी रहने वाली लौ, खाने पीने की वस्तुओं पर लगी लाघव दृष्टि

नीयत के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • इच्छा ; आशय ; संकल्प

नीयत के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • दे. 'नीयत'

नीयत के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • नियमित, नियमानुकूल
  • निर्धारित, स्थिर कएल
  • निश्चित, निर्णीत

Adjective

  • usual, normal.
  • fixed, appointed. allotted, assigned.
  • decided.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा