nikaalanaa meaning in hindi

निकालना

  • स्रोत - संस्कृत

निकालना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • बाहर करना , भीतर से बाहर लाना , निर्गत करना , जैसे, घर से निकालना, बरतन में से निकालना, चुभा हुआ काँटा निकालना , संयो॰ क्रि॰—डालना , —देना , — लेना , —ले जाना
  • व्याप्त या ओतप्रोत वस्तु को पृथक् करना , मिली हुई, लगी हूई या पैवस्त चीज को अलग करना , जैसे, बीज से तेल निकालना, पत्ती से रस निकालना, फल से छिलका निकालना , संयो॰ क्रि॰—डालना , —देना , —लेना
  • पार करना , एक ओर से दूसरी ओर ले जाना या बढ़ाना , अतिक्रमण कराना , जैसे— दीवार के छेद में सें इसे उस पार निकाल दो , संयो॰ क्रि॰—देना , —ले चलना , —ले जान
  • गरम कराना , ले जाना , गुजर कराना , जैसे,—(क) वे बारात इसी सड़क से निकालेंगे , (ख) हम उसे इसी ओर से निकाल ले जायँगे , संयो॰ क्रि॰—ले चलना , —ले जाना
  • किसी ओर को बढ़ा हुआ करना , जैसे,— चबूतरे का एक कोना उधर निकाल दो , संयो॰ क्रि॰—देना
  • निश्चित करना , ठहराना , उदभावित करना , जैसे, उपाय निकालना, रास्ता निकालना, दोष निकालना, परिणाम निकालना , संयो॰ क्रि॰—देना , —लेना
  • प्रादुर्भूत करना , उपस्थित करना , मौजूद , करना
  • खीलना , व्यक्त करना , स्पष्ट करना , प्रकट करना , जैसे,—वाक्य का अर्थ निकालना ९
  • छेड़ना आरंभ करना , चलाना , जैसे,—बार निकालना, चर्चा निकालना
  • सबके सामने लाना , देख में करना , जैसे,— अभी मत निकालो, लड़के देखेंगे तो रोने लगेंगे
  • मेल या मिलेजुले समूह में से अलग करना , पृथक् करना , जैसे,— (क) इनमें से जो आम सड़े हों उन्हें निकाल दो , (ख) इनमें से जो तुम्हारे काम की चीजें हों उन्हें निकाल लो , संयो॰ क्रि॰—डालना , —देना—लेना
  • घटना , कम करना , जैसे,— पाँच में से तीन निकाल दो , संयो॰ क्रि॰—देना , —डालना
  • फँसा, बँघा, जुड़ा या लगा न रहने देना , अलग करना , छुड़ाना , मुक्त करना , जैस,—गले से फंदा निकालना, कोट से बटन निकालना , संयो॰ क्रि॰—डालना , —देना , —लेना
  • काम से अलग करना , नौकरी से छुड़ाना , बरखास्त करना , जैसे,— इस नौकर को निकाल दो , संयो॰ क्रि॰—देना
  • पास न रखना , दूर करना , हटाना , जैसे,— इस घोड़े को अब हम निकाल देंगे , संयो॰ क्रि॰—देना
  • बेंचना , खपाना , जैसे, माल निकालना , संयो॰ क्रि॰—देना
  • सिद्ध करना , फलीभूत करना , प्राप्त करना , जैसे,— अपना काम निकालने में वह बड़ा पक्का है , संयो॰ क्रि॰—लेना
  • निर्वाह करना , चलाना , जैसे,— किसी प्रकार काम नकालने के लिये यह अच्छा है , संयो॰ क्रि॰—लेना १९
  • किसी प्रश्न या समस्या का ठीक उत्तर निश्चित करना , हल करना , जैसे,— यह सवाल तुम नहीं निकाल सकते
  • लकीर की तरह दूर तक जानेवाला वस्तु का विधान करना , जारी करना , फैलाना , जैसे, नहर निकालना, सड़क निकालना , संयो॰ क्रि॰—देना
  • प्रचलित करना, जारी करना , जैसे, कानून निकालना, कायदा निकालना, रीति निकालना
  • नई बात प्रकट करना , आविष्कृत करना , ईजाद करना , जैसे, नई तरकीब निकालना, कल निकालना
  • संकट, कठिनाई आदि से छुटकारा करना , बचाव करना , विस्तार करना , उद्धार करना , जैसे,— इस संकट से हमें निकालो
  • प्रस्तुत करके सर्वसाधारण के सामने लाना , प्रचारित करना , प्रकाशित करना , जैसे,—(क) उस प्रकाशक ने अच्छी पुस्तकें निकाली हैं , (ख) अखबार निकालना
  • रकम जिम्मे ठहरना , ऊपर ऋण या देना निश्चित करना , जैसे,— उसने सौ रुपए हमारे जिम्मे निकाने हैं
  • प्राप्त करना , ढूँढ़कर पाना , बरामद करना , जैसे,— पुलिस ने उसके यहाँ चोरी का माल निकाला है
  • दूसरे के यहाँ से अपने वस्तु ले लेना , जैसे, बैंक से रुपया निकालना , संयो॰ क्रि॰—देना २९
  • घोड़े, बैल आदि को सवारी लेकर चलना या गाड़ी आदि खींचना , सिखाना , शिक्षा देना , जैसे,— (क) यह सवार घोड़ा निकालना है , (ख) यह घोड़ा अभी गाड़ी में नहीं निकाल गया है
  • प्रवाहित करना , बहाना
  • सुई से बेल बूटे बनाना

निकालना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

निकालना से संबंधित मुहावरे

  • निकाल लाना

    स्त्री से अनुचित संबंध करके उसे उसके घर से अपने यहाँ लाना या लेकर कहीं चला जाना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा