nikaar meaning in bagheli
निकार के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- निकलने का रास्ता, निकास द्वार, घर के दरवाजे एवं द्वार की दिशा,घर का सामान
निकार के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- पराभव, हार
- अपकार
- अपमान, अवमानना, मानहानि
- तिरस्कार
- अनाज ओसाना
- वध करना, मारण, हिंसन
- दुष्टता, बदमाशी
- विरोध, द्वेष
- उत्थापन, उठाना
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- निकलने का काम, निष्कसन
- निकलने का द्वार, निकास
- ईख का रस पकाने का कड़ाहा
निकार के अवधी अर्थ
निकास
संज्ञा
- चेचक; (२) निकलने का ढंग, निपइठार, आना-जाना
निकार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा