निकेतन

निकेतन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

निकेतन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • place, abode, house, residence, dwelling

निकेतन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मनुष्यों द्वारा छाया हुआ वह स्थान, जो दीवारों से घेरकर रहने के लिए बनाया जाता है, वासस्थान, निवास, निकेत, साकेत, घर, मकान

    उदाहरण
    . विधवा मंगला नारी निकेतन में रहती है।

  • पलांडु, प्याज

निकेतन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

निकेतन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गृह घर

निकेतन के मैथिली अर्थ

  • भवन, घर
  • पताका, ध्वज
  • abode, dwelling
  • flag.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा