nikhaTTuu meaning in english
निखट्टू के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- indolent, idle
- without employment, worthless
- unearning
- an idler, a drone: hence निखट्टूपन (nm)
निखट्टू के हिंदी अर्थ
विशेषण
- अपनी कुचाल के कारण कहीं न टिकनेवाला, जिसका कहीं ठिकाना न लगे, इधर उधर मारा मारा फिरनेवाला
- जमकर कोई काम धंधा न करनेवाला, जिससे कोई काम काज न हो सके, निकम्मा, आलसी
निखट्टू के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएनिखट्टू के कन्नौजी अर्थ
विशेषण
- जो कहीं न टिके, जो इधर-उधर मारा-मारा फिरे 2. सब जगह झगड़ा फसाद करने वाला. 3. जिससे कुछ करते-धरते न बने, निकम्मा. 4. जो मन लगाकर कोई काम न करे. 5. बेकार
निखट्टू के मैथिली अर्थ
विशेषण
- अकर्मण्य
Adjective
- idle.
निखट्टू के मालवी अर्थ
विशेषण
- जो कुछ कमाता न हो।
अन्य भारतीय भाषाओं में निखट्टू के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
निखट्टु - ਨਿਖੱਟੁ
गुजराती अर्थ :
बेकार - બેકાર
रखडोल - રખડોલ
आळसु, आलसु - આળસુ, આલસુ
उर्दू अर्थ :
निखट्टु - نکھٹو
कोंकणी अर्थ :
बॅकार-थवय
आळशी
निखट्टू के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा