निकृष्ट

निकृष्ट के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

निकृष्ट के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • बुरा, अधम, नीच, तुच्छ, हीन, घटिया

    उदाहरण
    . तुम्हारी निकृष्ट हरकतों से मैं तंग आ गया हूँ।

  • अशिष्ट, असभ्य, ग्राम्य
  • समीप, नज़दीक
  • जो महत्त्व, मान आदि की दृष्टि से निम्न कोटि का और फलतः तिरस्कृत हो, तिरस्कृत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सामीप्य, समीपता

निकृष्ट के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

निकृष्ट के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • inferior, inferior-most
  • low, base, vile
  • hence निकृष्टता (nf)

निकृष्ट के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • अधम, नीच

Adjective

  • base, inferior, low.

अन्य भारतीय भाषाओं में निकृष्ट के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

ख़राब - خراب

पंजाबी अर्थ :

नखिद्ध - ਨਖਿੱਧ

गुजराती अर्थ :

निकृष्टष्टी - નિકૃષ્ટષ્ટી

अधम - અધમ

कोंकणी अर्थ :

निकृष्ट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा