nikshep meaning in hindi

निक्षेप

निक्षेप के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - निःक्षेप

निक्षेप के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फेंकने या डालने की क्रिया या भाव, फेंकना, प्रक्षेपण
  • चलाने की क्रिया या भाव
  • छोड़ने या रखने की क्रिया या भाव, परित्याग, त्याग
  • पोंछने की क्रिया या भाव
  • किसी के विश्वास पर उसके यहाँ कोई वस्तु छोड़ने या रखने का कार्य अथवा इस प्रकार छोड़ी या रखी हुई वस्तु, धरोहर, अमानत, थाती
  • अर्पण करना, अर्पण करने की क्रीया या भाव
  • मज़दूर को सफ़ाई या मरम्मत के लिए कोई वस्तु देना
  • गड़ा धन, भूगर्भस्थ धन
  • वह धन जो कहीं जमा किया गया हो, जमा, गिरवी, आड़
  • बिना किसी प्रतिबंध के जमा किया हुआ, सामान्य जमा
  • प्रेषित करना
  • पोंछना, सुखाना

निक्षेप के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

निक्षेप के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

निक्षेप के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • throwing
  • depositing
  • deposit

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा