nimantraN meaning in hindi
निमंत्रण के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी कार्य के लिये नियत समय पर आने के लिये ऐसा अनुरोध जिसका अकारण पालन न करने से दोष का भागी होना पड़ता हैं , बुलावा , आह्वान , क्रि॰ प्र॰—करना , —देना
-
मंगल कार्यों आदि में सम्मिलित होने के लिए मित्रों, संबंधियों आदि को अपने यहाँ बुलाने की क्रिया, भोजन आदि के लिये नियत समय पर आने का अनुरोध , खाने का बुलावा , न्यौता , क्रि॰ प्र॰—करना , देना
विशेष
. 'आमंत्रण' और 'निमत्रण' में यह भेद है कि निमंत्रण का पालन न करने पर दोष का भागी होना पड़ता है।उदाहरण
. आज मेरे मित्र के यहाँ से निमंत्रण आया है ।
निमंत्रण के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएनिमंत्रण के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएनिमंत्रण के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- an invitation
निमंत्रण के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बुलावा, न्योता
निमंत्रण के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- किसी कार्य, उत्सव या भोज आदि में सम्मिलित होने का निवेदन अथवा बुलावा
निमंत्रण के मगही अर्थ
निमंतरन
अरबी ; संज्ञा
- बुलाना नियत तिथि या समय पर आने का अनुरोध: न्योता, पूर्वसूचना; खिचाव
निमंत्रण के मैथिली अर्थ
निमन्त्रण
संज्ञा
- नेओत, आविकें भोजन करबाक अनुरोध
- हकार, अएबाक अनुरोध, आमन्त्रण
Noun
- invitation.
- invitation.
अन्य भारतीय भाषाओं में निमंत्रण के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
सद्दा - ਸਦ੍ਦਾ
गुजराती अर्थ :
निमंत्रण - નિમંત્રણ
नोतरुं - નોતરું
उर्दू अर्थ :
दावत - دعوت
कोंकणी अर्थ :
आमंत्रण
निमंत्रण के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा