nimay meaning in hindi

निमय

  • स्रोत - संस्कृत

निमय के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वस्तुविनिमय , पदार्थोँ का अदल बदल

    विशेष
    . गौतम धर्मसूत्र में लिखा है कि ब्राह्मण गौ, तिल, दूध, दही, फल, मूल, फूल, ओषधि, मधु, मांस, वस्त्र, सन, रेशम आदि पदार्थो का मुद्रा लेकर विक्रय न करें । यदि उनको ऐसा करने की जरूरत ही पड़े तो वे विनिमय कर लें । अन्नादि का अन्नादि से और पशुओं का पशुओँ से ही बदला किया जाय । नमक तथा पक्वान्न के लिये यह नियम नहों हैं । कच्चा पदार्थ देकर पक्वान्न लिया जाय । तिलों क्रय विक्रय में धान्य के सद्दश ही नियम हैं ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा