निमेष

निमेष के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

निमेष के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पलक का गिरना , आँख का झपकना

    उदाहरण
    . मो डर ते डरपै सुरराजहु सोवत नैन लगाय निमेषै । . कहा करौं नीके करि हरि को रूप रेख नहिं पावति । संगहि संग फिरति निसि बासर नैन निमेष न लावति ।

  • पलक मारने भर का समय , पलक के स्वभावतः उठने और गिरने के बीच का काल , उतना वक्त जितना पलकों के उठकर फिर गिरने में लगता है , पल , क्षण
  • आँख का एक रोग जिसमें आँखें फड़कती है
  • एक यक्ष का नाम (महाभारत)

निमेष के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see निमिष
  • blinking the eyes, shut and open the eyes quickly, to blink eyes
  • in the twinkle, in the twinkling of an eye, moment, second, jiffy

निमेष के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पलक मारने भसर का समय,पल, क्षण

निमेष के ब्रज अर्थ

  • दे० 'निमिष'

निमेष के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मटक, पल
  • छन

Noun

  • blink.
  • a small unit of time. See T.III.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा