निन्दक

निन्दक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

निन्दक के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • दुसनिहार, दोषदर्शी

Adjective

  • fault finder, Calumniator.

निन्दक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • one who speaks ill (of somebody)
  • a blamer, slanderer, censurer, calumniator

निन्दक के हिंदी अर्थ

निंदक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • निंदा करनेवाला, दूसरों के दोष या बुराई कहनेवाला

    उदाहरण
    . आन देव निंदक अभिमानी ।

  • निंदा करने वाला या दूसरों की बुराई बताने वाला व्यक्ति

    उदाहरण
    . कबीर निंदकों को समीप रखने की सलाह देते हैं ।


विशेषण

  • जो दूसरों की निंदा करता रहता हो

    उदाहरण
    . निंदक व्यक्ति जबतक दूसरों की निन्दा नहीं कर लेता तबतक उसे चैन नहीं मिलता ।

  • निंदा या बुराई करने वाला
  • कटु आलोचना करने वाला
  • बदनामी करने वाला

निन्दक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

निन्दक के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

निंदक के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा