nindak meaning in hindi
निंदक के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
निंदा करनेवाला, दूसरों के दोष या बुराई कहनेवाला
उदाहरण
. आन देव निंदक अभिमानी । -
निंदा करने वाला या दूसरों की बुराई बताने वाला व्यक्ति
उदाहरण
. कबीर निंदकों को समीप रखने की सलाह देते हैं ।
विशेषण
-
जो दूसरों की निंदा करता रहता हो
उदाहरण
. निंदक व्यक्ति जबतक दूसरों की निन्दा नहीं कर लेता तबतक उसे चैन नहीं मिलता । - निंदा या बुराई करने वाला
- कटु आलोचना करने वाला
- बदनामी करने वाला
निंदक के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएनिंदक के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएनिंदक के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- one who speaks ill (of somebody)
- a blamer, slanderer, censurer, calumniator
निंदक के मैथिली अर्थ
निन्दक
विशेषण
- दुसनिहार, दोषदर्शी
Adjective
- fault finder, Calumniator.
निंदक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा