निराहार

निराहार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

निराहार के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • बिना भोजन किए

निराहार के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • आहाररहित, जो बिना भोजन के हो, जिसने कुछ खाया न हो या जो कुछ न खाय
  • जिसके अनुष्ठान में भोजन न किया जाता हो, जैसे, निरा— हार व्रत
  • (कर्म या व्रत) जिसके अनुष्ठान में भोजन न करने का विधान हो, बिना भोजन किये, भूखे रह कर, कुछ न खाने-पीने अर्थात् भूखे रहने की अवस्था या भाव, (व्यक्ति) जिसने भोजन का समय बीत जाने पर भी अभी तक खाया न हो, जिसने अभी तक भोजन न किया हो, जिस ने कुछ ना खाया हो, ख़ाली पेट, रोज़े से

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आहाररहित रहना, उपवास, अनशन

निराहार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

निराहार के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • बिना भोजन किये, भोजन न करने का व्रत लिया हुआ

Adjective

  • fasting,abstaining from taking food.

निराहार के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • जिसने कुछ खाया- पिया न हो
  • उपवास

निराहार के मालवी अर्थ

विशेषण

  • बिना भोजन, उपवास।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा