निरधार

निरधार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

निरधार के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिना आधार के, आधार रहित।

निरधार के हिंदी अर्थ

निर्धार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • निश्चय करने या ठहराने का कार्य
  • (न्याय दर्शन) सजातीय गुण-धर्म वाली एकाधिक वस्तुओं में से एक वस्तु को छाँटना; चुनना
  • निर्धारण; ठहराना; निश्चित करना
  • वस्तुओं के मूल्य आदि के आकलन के बाद उन पर लगने वाले कर तय करना
  • ठहराना या निश्चित करना
  • निश्चय, निर्णय
  • न्याय के अनुसार किसी एक जाति के पदार्थों में से गुण या कर्म आदि के विचार से कुछ को अलग करना, जैसे,—काली गौएँ बहुत दूध देनेवाली होती हैं, यहाँ गो जाति में से अधिक दूध देनेवाली होने के कारण काली गौएँ पृथक् की गई हैं

क्रिया-विशेषण

  • अवश्यमेव, निश्वयपूर्वक
  • निश्चित रूप से

विशेषण

  • आधारविहीन, आधाररहित

निरधार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • निश्चय करने ठहराने की क्रिया

निरधार के बुंदेली अर्थ

निर्धार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • निर्धारण, आर्थिक विवाद का निर्णय

निरधार के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • निश्चय करना , सोचना

    उदाहरण
    . वह सनेह यह भगति सों, सेवति है निरधारि ।


विशेषण

  • देखिए : 'निराधार'
  • निर्धारण करने वाला

    उदाहरण
    . बेदन को सार निरधार धराधीसन को ।


पुल्लिंग

  • निर्धारण , निश्चय करने का भाव

    उदाहरण
    . कीज कहा कछू निरधारन, होत सुचित्त विचार ।

निरधार के मैथिली अर्थ

निर्धार

संज्ञा

  • निश्चय

Noun

  • determination.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा