निरदई

निरदई के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

निरदई के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • 'निर्दय'

    उदाहरण
    . यो दलमलियतु निरदई दई कुसुम सौ गातु । कर धरि देखौ, धर- धरा उर कौ अजों न जातु ।

निरदई के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • निर्दय

निरदई के बघेली अर्थ

विशेषण

  • कठोर हृदय वाला, मोह ममता विहीन, जिसके दया-धर्म न हो

निरदई के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • निर्दय क्रूर, दुष्ट

निरदई के ब्रज अर्थ

निरदयी, निरदय, निरदै

विशेषण

  • दे० निर्दय'

निरदई के मगही अर्थ

  • दयाहीन, क्रूर बेरहम

निरदई के मालवी अर्थ

विशेषण

  • निर्दयी, दयारहित, कठोर हृदय, ममताहीन।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा