निरंकुश

निरंकुश के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - निरंकुस

निरंकुश के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • जिस पर किसी तरह का दवाब न हो, मनमाना करने वाला , स्वेच्छा- चारी

निरंकुश के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • despotic
  • uncontrolled, unrestrained
  • absolute
  • unruly

निरंकुश के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसके लिये कोई अंकुश या प्रति- बंध न हो, जिसपर कोई दबाव न हो, जिसके लिये कोई रोक या बंधन हो, बिना डर दाब का, बेकहा, स्वेच्छाचारी, ल॰—निपट निरंकुश अबुध असंकू, —तुलसी (शब्द॰)

निरंकुश के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • बिना अंकुश या प्रतिबंध का, स्वेच्दा चारी

निरंकुश के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • आँकुसक परबाहि नहि कएनिहार, नियन्त्रणहीन, स्वेच्छाचारी

Adjective

  • dictatorial, authoritarian, autocrat.

अन्य भारतीय भाषाओं में निरंकुश के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

निरंकुश - ਨਿਰੰਕੁਸ਼

खुदमुख़तार - ਖ਼ੁਦਮੁਖ਼ਤਾਰ

गुजराती अर्थ :

निरंकुश - નિરંકુશ

स्वच्छंदी - સ્વચ્છંદી

उर्दू अर्थ :

मुतलक़-उल-इनान - مطلق العنان

बेलगाम - بےلگام

ख़ुदसर - خودسر

कोंकणी अर्थ :

निरंकुश

स्वेच्छाचारी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा