निरत

निरत के अर्थ :

  • अथवा - निर्त, नृत, नृत्य

निरत के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • लीन , तत्पर , संलग्न ; प्रसन्न
  • देखिए : 'निरत'

    उदाहरण
    . कहिजतु परम प्रेम उर धरिकें, लीला नित बिहारी।


अकर्मक क्रिया

  • नृत्य करना

    उदाहरण
    . नमित न कितहूँ होइ सबै निरतत बिचित्र बर ।


  • नाचना

निरत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • engaged
  • absorbed, engrossed
  • hence निरति (nf)

निरत के हिंदी अर्थ

नर्त, निर्त, नृत्त

संस्कृत ; विशेषण

  • किसी काम में लगा हुआ, तप्पर, लीन, यशगूल
  • प्रसन्न
  • विश्रांत
  • जो किसी कार्य या विषय में लीन या पूरी तरह से लगा हुआ हो
  • किसी कार्य में लगा हुआ; रत; लीन
  • किसी काम में लगा हुआ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'नृत्य'

    उदाहरण
    . बिन पग नटरा निरत करत हैं, बिन कर बाजै ताल ।

  • भाव और लय से रहित अंग-विक्षेप
  • वह नाच जिसमें अंगों का विक्षेप भी किया जाता है
  • नृत्य, अभिनय, हाव भाव से युक्त नाच, भावों का आश्रय लेकर किया जानेवाला नाच

हिंदी ; अव्यय

  • लगातार, अनवरत

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'निरति'

    उदाहरण
    . अध ऊरध बिच सुरति समानी । निरखा सब्द निरत अलगानी ।

निरत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

निरत के मगही अर्थ

निरित

संज्ञा

  • नृत्य, नाच, नाचने की क्रिया

निरत के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • नीक जकाँ रमल, तल्लीन

Adjective

  • engrossed.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा