निरीह

निरीह के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

निरीह के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • उदासीन , विरक्त ; शांत ; उद्यमहीन

निरीह के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • innocent
  • harmless
  • simple
  • desiring nothing

निरीह के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • चेष्टारहित, जो किसी बात के लिये प्रयत्न न करे
  • जिसे किसी बात की चाह न हो
  • उदासीन, विरक्त, जो सब जातों से किनारे रहे
  • जो किसी बखेड़े में न पड़े, तटस्थ,
  • शांतिप्रिय

निरीह के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • उदासीन, चेष्टाशून्य, विरक्त, तटस्थ

निरीह के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • नैराश्य/दुर्बलताक कारणें नि:स्पृह

Adjective

  • meek, harmless, helpless.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा