niriti meaning in hindi

निऋति

  • स्रोत - संस्कृत

निऋति के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नैऋत्य या दक्षिण-पश्चिम कोण की अधिष्ठातृ देवी
  • अलक्ष्मी, लक्ष्मी की बड़ी बहन दरिद्रा
  • मृत्यु, नाश
  • पृथ्वी का तत्व
  • भारी विपत्ति

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नैऋत्य कोण के अधिपति दिकपाल
  • राक्षस

    उदाहरण
    . एक बार निऋति ने भी इंद्र का साथ छोड़कर तारकासुर की अधीनता स्वीकार कर ली थी।

  • मरण
  • आठ वसु में से एक वसु
  • एक रुद्र, रुद्र का एक रूप
  • मूल नामक नक्षत्र

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा