निरूपण

निरूपण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

निरूपण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • representation
  • portrayal
  • characterisation
  • explanation
  • demonstration

निरूपण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रकाश
  • किसी विषय का विवेचना— पूर्वक निर्णय न या निर्धारण, विचार, प्रमेय,पदार्थ आदि का भेदोपभेदकथन पूर्वक विस्तृत विवेचन
  • अन्वेषण, ढुँढ़ना
  • आकार, आकृति, रूप (कौ॰)
  • निदर्शन

निरूपण के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • विवेचन, अवधारण
  • निश्चित रूप देब
  • अवलोकन

Noun

  • deliberation.
  • determination, formulation.
  • observation.

अन्य भारतीय भाषाओं में निरूपण के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

निरूपण - ਨਿਰੂਪਣ

गुजराती अर्थ :

निरुपण - નિરુપણ

उर्दू अर्थ :

तज्ज़िया - تجزیہ

कोंकणी अर्थ :

निरुपण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा