nirvaarnaa meaning in hindi

निरवारना

  • स्रोत - संस्कृत

निरवारना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • टालना, रोकनेवाली वस्तु को हटाना, छेंकने या बाधा डालनेवाली वस्तु को दूर करना

    उदाहरण
    . आगे आगे लाल लता निरवारत, पाछे पाछे आवत नवल लाड़िली ।

  • बंधन आदि खोलना, मुक्त करना, छुड़ाना

    उदाहरण
    . ये सुकुमार बहुत दुख पाए सुत कुबेर के तारों । सुरदास प्रभु कहत मनहिं मन कर बंधन निरवारौं ।

  • छोड़ना, त्यागना, किनारे करना

    उदाहरण
    . राना देसपति लाजै, बापकुल रती, जाति, मानि लीजै बात वेगि सँग निरवारिए ।

  • गाँठ आदि छुड़ाना, सुलझाना

    उदाहरण
    . कबहुँ कान्ह आपने कर सों केसपास निरवारत ।

  • निबटाना, निर्णय करना, तै करना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा