निर्वहण

निर्वहण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

निर्वहण के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • निर्वाह, पालन
  • निष्पादन

Noun, Masculine

  • to perform/execute/maintain as obliged to do

निर्वहण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see निर्वाह
  • discharge
  • the catastrophe (in a drama)

निर्वहण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • निबाह, निर्वाह, गुज़र

    उदाहरण
    . संयुक्त परिवार में आजकल के लोगों का निर्वहण नहीं होता है।

  • अंत, समाप्ति
  • नाटक में कथा की समाप्ति, उपसंहृति
  • आज्ञा, कर्तव्य आदि का निर्वाह या पालन

निर्वहण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

निर्वहण के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा