निश्चय

निश्चय के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

निश्चय के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दृढ़ विचार
  • निर्णय, अन्तिम निष्कर्षात्मक विचार
  • अविचलता

Noun

  • resolution, determination.
  • decision.
  • certainty.

निश्चय के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऐसी धारणा जिसमें कोई संदेह न हो , निःसंशय ज्ञान
  • विश्वास , यकीन
  • निर्णय , जैसे,—इसका निश्चय हो जाना चाहिए कि यह वस्तु क्या है

    विशेष
    . निश्चय बुद्धि की वृत्ति है ।

  • पक्का विचार , द्दढ़ संकल्प , पूरा इरादा , जैसे,—मैने वहाँ जाने का निश्चय कर लिया है
  • जाँच , अन्वेषण (को॰)
  • एक अर्थालंकार जिसमें अन्य विषय का निषेध होकर प्रकृत या यथार्थ विषय का स्थापन होता है , जेसे,—नहिं सरोज यह वदन है नहिं इंदीवर नैन , मधुकर ! जनि धावै वृथा, मानि हमारे बैन , यहाँ सरोज और इन्दीवर का निषेध करके यथार्थ वस्तु मुख और नैन की स्थापना हुई है

निश्चय के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

निश्चय के ब्रज अर्थ

निश्चै, निश्चौ, निसचय

पुल्लिंग

  • दृढ़ विचार

    उदाहरण
    . कहत कि मेरौ हंता जोई, अब के निश्चै आयौ सोई।

  • विश्वास ; निर्णय

अन्य भारतीय भाषाओं में निश्चय के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

निशचा - ਨਿਸ਼ਚਾ

गुजराती अर्थ :

निश्चय - નિશ્ચય

उर्दू अर्थ :

अज़्म - عزم

इरादा - ارادہ

कोंकणी अर्थ :

निश्चय

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा