nishkaam meaning in braj
निष्काम के ब्रज अर्थ
विशेषण
-
कामना या आसक्ति से रहित , निरीह
उदाहरण
. तब आलम निहकर्म है, निर्गुन ब्रह्म समाय ।
निष्काम के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- without attachment, disinterested, free from desires/wishes, desireless, unselfish
निष्काम के हिंदी अर्थ
विशेषण
- (वह मनुष्य) जिसमें किसी प्रकार की कामना, आसक्ति या इच्छा न हो, सब प्रकार की कामना या वासना से रहित; निरीह
-
(वह काम) जो बिना किसी प्रकार की कामना या इच्छा के किया जाय
विशेष
. सांख्य और गीता आदि के मत से ऐसा काम करने से चित्त शुद्ध होता और मुक्ति मिलती है । . निष्कामकर्म = वह कार्य जिसके फल की इच्छा न की जाय । . निष्कामचारी = बिना किसी इच्छा या आकांक्षा के काम करनेवाला । . यौ॰—
निष्काम के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएनिष्काम के मैथिली अर्थ
- कामनाहीन
- free from desire.
अन्य भारतीय भाषाओं में निष्काम के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
निशकाम - ਨਿਸ਼ਕਾਮ
गुजराती अर्थ :
निष्काम - નિષ્કામ
निष्काम कर्म - નિષ્કામ કર્મ
उर्दू अर्थ :
बेग़रज़ - بے غرض
बेमतलब - بے مطلب
कोंकणी अर्थ :
निश्काम
निश्काम कर्म
निष्काम के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा