निष्फल

निष्फल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

निष्फल के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • unavailing
  • ineffective, infructuous, inefficacious
  • vain
  • hence निष्फलता (nf)

निष्फल के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • (कार्य या बात) जिसका कोई फल या परिणाम न हो, व्यर्थ, निरर्थक, बेफ़ायदा

    उदाहरण
    . मैं उसे समझाने का निष्फल प्रयत्न करता रहा।

  • (व्यक्ति) अंडकोशरहित, जिसके अंडकोश न हों

    उदाहरण
    . हे दुर्मति तूने मेरा रूप लेकर इस अकार्य कर्म को किया इसलिये तू निष्फल अर्थात् अंडकोशरहित हो जायगा।

  • (पेड़ या वृक्ष) फलरहित, बिना फल का, जिसमें फल न लगता हो, जिसमें फल न लगा हो
  • (वस्तु) जो किसी कार्य का न हो, बेकार
  • (व्यक्ति) जिसे कोई काम करने में असफलता मिली हो, विफल, असफल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धान का पयाल, पूला

निष्फल के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • व्यर्थ , निरर्थक ; जिसका कुछ फल न हो; बिना फल का

निष्फल के मैथिली अर्थ

  • विफल
  • व्यर्थ
  • fruitless, unsuccessful.
  • vain, useless, unprofitable.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा