nithaar meaning in hindi
निथार के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- घुली हुई चीज के बैठ जाने से अलग हुआ साफ पानी
- पानी के स्थिर होने से उसके तल में बैठी हुई चीज
- निथरने की क्रिया
निथार के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- decantation
निथार के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पानी के स्थिर होने से उसके जल में बैठी हुई वस्तु
निथार के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अवशेष वस्तु, निथरने के बाद बची वस्तु, वह जल जो निथर गया हौ, निथरे हुए पानी में नीचे बैठी वस्तु (ने०६०को०) (7532)
निथार के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- फोड़े आदि से मवाद निकलने की
Noun, Masculine
- feifai oozing from a boil.
निथार के ब्रज अर्थ
सकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, सकर्मक
- वह जल जो निथर गया हो ; निथरे हुये पानी में नीचे बैठी हुई वस्तु
- धुली हुई वस्तु से पानी को अलग करना
निथार के मगही अर्थ
संज्ञा
- द्रव पदार्थ के पेंदे में छन कर जमा मैल; मैल रहित स्वच्छ पानी या अन्य द्रव
निथार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा