निवार

निवार के अर्थ :

निवार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • wide and compact cotton tape used for a bedstead

निवार के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पहिए के आकार का लकड़ी का वह गोल चक्कर जो कुएँ की नींव में दिया जाता है और जिसके ऊपर कोठी की जोड़ाई होती है, जाखन, जमवट
  • कुआँ बनाते समय उसके तल में जमाकर रखी हुई गोल लकड़ी

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बहुत मोटे सूत की बुना हुई प्रायः तीन चार अंगुल चौड़ी पट्टी जिससे पलंग आदि बुने जाते हैं , निवाड़ , नेवार
  • सूत की बुनी हुई मोटी पट्टी जिससे पलंग आदि बुने जाते हैं
  • मोटे सूत से निर्मित तीन-चार अंगुल चौड़ी पट्टी जिससे पलंग आदि की बुनाई की जाती है
  • कुएँ की नींव में डाला जाने वाला पहिए जैसा लकड़ी का गोल चक्का जिसके ऊपर कोठी की जुड़ाई होती है
  • मोटे सूत की बनी हुई तीन-चार अंगुल चौड़ी वह पट्टी जिससे पलंग बुने जाते हैं

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • तिन्नी का धान, मुन्यन्न, पसही

    उदाहरण
    . कहूँ मूल फल दल मिलि कूटत । कहुँ कहुँ पके निवारनि जूटत ।

  • 'निवारण'
  • निवार2 (सं.)

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की मूली जो बहुत मोटी और स्वाद में कुछ मीठी होती है, कडुई नहीं होती

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • निवार बुननेवाला

निवार के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

निवार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुआल, धान का सूखा पौधा

निवार के अवधी अर्थ

  • दे० नेवार

निवार के कन्नौजी अर्थ

  • देखिए : नेवार

निवार के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • जमवट ; निवाड़

सकर्मक क्रिया

  • रोकना

    उदाहरण
    . पिय उछंग निवार दी ।

  • दूर करना

    उदाहरण
    . मेष को उतारि डरि डं मर निवारि डार्यो ।

  • बचाना; मना करना, निषध करना

निवार के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • एक प्रकार का मोटा धान
  • प्रतिकार
  • खाट आदि बुनने की मोटे सूत की पट्टी, नेवार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा