निवात

निवात के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

निवात के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रहने का स्थान , घर
  • ऐसा कवच या वर्म जो शस्त्रों से छेदा न जा सके
  • वह स्थान जहाँ हवा न हो (को॰)
  • सुरक्षित स्थान (को॰)
  • दीपक को हवा से बचाने के लिये बनाया गया एक उपकरण

    उदाहरण
    . जालीदार चांदी कै बड़े बड़े निवात, जिनके भीतर अभ्रक लगे हुए थे, अपने पंचदीप की जैसे अपने भीतर ही भीतर जला रहे थे, ठीक उसी तरह अग्निमित्र जल रहा था ।


विशेषण

  • जहाँ वायु न हो
  • अक्षत, बिना चोट का
  • सुरक्षित
  • (कवच आदि) खूब अच्छे ढंग से पहने हुए
  • घनी या गझिन बुनावट का

निवात के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गरमाहट

Noun, Masculine

  • warmth.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा