nivah meaning in braj

निवह

निवह के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

निवह के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • समूह , समुदाय

    उदाहरण
    . कंदल जाल कलाप कुल, निवह निचय संदूह ।

निवह के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • समूह , समुदाय

    उदाहरण
    . किंशुक वरन सुअंसुक । सुखमा मुखन समेत । जनु विधु निवह रहे करि दामिन निकर निकेत ।

  • सात वायुओं में से एक वायु

    विशेष
    . फलित ज्योतिष में सात वायुएँ मानी गई हैं जिनमें से प्रत्येक वायु एक वर्ष तक बहती है । निवह वायु भी उन्हीं में से एक है । यह न तो बहुत तेज होती है और न बहुत धीमी । जिस वर्ष यह वायु चलती है, कहते हैं कि उस वर्ष कोई सुखी नहीं रहता ।

  • अग्नि की सात जिह्वाओं में से एक
  • वध
  • अनिल , वायु
  • समूह, यूथ

निवह के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा