niviitii meaning in hindi

निवीती

  • स्रोत - संस्कृत

निवीती के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • यज्ञोपवीत को गले में माला की तरह धारण करने वाला

    विशेष
    . साधारणतः यज्ञोपवीत वाम कंधे पर धारण किया जाता है, परंतु ऋषिपूजन के अवसर पर उसे गले में माला की तरह धारण करने का विधान है। साधारण ढंग से पहनने को उपवीती और इस विशेष ढंग से पहनने को निवीती कहते हैं।

  • जो यज्ञोपवीत धारण किए हो
  • जो चादर ओढ़े हो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा