niyantraN meaning in maithili

नियन्त्रण

नियन्त्रण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

नियन्त्रण के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • नियमन, निग्रह, वश

Noun

  • control, regulation; authority.

नियन्त्रण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • control
  • restraint

नियन्त्रण के हिंदी अर्थ

नियंत्रण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नियमन, रोक
  • शासन, प्रतिबंधन
  • सरकार द्बारा किसी वस्तु के मूल्य, समान वितरण आदि पर लगाया जानेवाला प्रतिबंध, कंट्रोल
  • अपने अधिकार में लेकर या अपने देख-रेख में रखकर कार्य, व्यापार आदि चलाने की क्रिया या अवस्था

    उदाहरण
    . अपने पिता के व्यापार पर अब राम का ही नियंत्रण है ।

  • वह कार्य जो किसी को रोकने या दबाव में रखने के लिए हो
  • नियम में बाँधना; वश में रखना; किसी के अमर्यादित व्यवहार या स्वच्छंदता पर अंकुश लगाना
  • देश या समाज की कानून-व्यवस्था, अर्थव्यवस्था आदि से संबद्ध विशृंखलता पर रोक लगाना
  • शासन द्वारा निश्चित मूल्य पर दैनिक उपभोग की वस्तुओं की उपलब्धता सभी तक सुनिश्चित कराना; (कंट्रोल)
  • किसी को मनमाने क्रिया-कलाप आदि करने से रोकने के लिए उस पर कड़े बंधन लगाना
  • किसी प्रकार के नियम या बंधन में बांधना

नियन्त्रण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अन्य भारतीय भाषाओं में नियंत्रण के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

बंदिश - بندش

कंट्रोल - کنٹرول

पंजाबी अर्थ :

कंटरोल - ਕੰਟਰੋਲ

काबू - ਕਾਬੂ

गुजराती अर्थ :

नियंत्रण - નિયંત્રણ

अंकुश - અંકુશ

कोंकणी अर्थ :

अंकुश

नियंत्रण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा