नियत

नियत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

नियत के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • निश्चित, तय किये हुए के अनुसार

नियत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • fixed
  • given, prescribed
  • decided
  • allotted
  • constant, invariable, unchanging

नियत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • नियम द्बारा स्थिर, बँधा हुआ, परिमित, संयत, बद्ब, पाबँद
  • निश्चित; मुकर्रर
  • ठहराया हुआ, स्थिर, ठीक किया हुआ, निश्चित, मुकर्रर, तैनात, जैसे,—किसी काम के लिये कोई दिन नियत करना, वेतन नियत करना
  • समझौते आदि के द्वारा तय किया हुआ; ठहराया हुआ
  • नियोजित, स्थापित, प्रतिष्ठित, मुकर्रर, जैसे, किसी पद पर या काम पर नियत करना
  • नियम, प्रथा या बंधन से निश्चित किया हुआ; संयत; विहित
  • बाँधा हुआ, जैसे, नियतांजलि
  • काम पर लगाया हुआ नियोजित; नियुक्त; तैनात
  • संयुक्त, आसक्त , क्रि॰ प्र॰—करना, —होना
  • उचित सीमा के अंदर का

    उदाहरण
    . नियत व्यय के द्वारा आर्थिक संकट से उबरा जा सकता है ।

  • जो नियत या निर्धारित हो
  • जो नियंत्रण या वश में किया या रखा गया हो
  • जो बाँध या रोककर रखा गया हो, बंधा हुआ, पाबंद

संज्ञा, पुल्लिंग

  • महादेव, शिव
  • वह विचार जिसे पूरा करने के लिए कोई काम किया जाए

नियत के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • संगत, स्थिर, ठहराया हुआ स्थापित

नियत के कुमाउँनी अर्थ

नीयत

विशेषण

  • तय किया हुआ, निर्धारित

नियत के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • तय किया हुआ, मुकर्रर ; स्थिर,

Adjective

  • fixed, decided, stable, firm.

नियत के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मंशा, खाने-पीने के प्रति लगी रहने वाली लौ, खाने पीने की वस्तुओं पर लगी लाघव दृष्टि

नियत के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • प्रतिष्ठित ; नियुक्त ; निश्चित ; स्थिर ; बँधा हुआ

स्त्रीलिंग

  • दे० 'नीयत'

    उदाहरण
    . प्रानहूँ नजर पै न नियत बिगारियो ।

नियत के मगही अर्थ

विशेषण

  • निश्चित, तैनात; नियम द्वारा स्थिर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा