नियोग

नियोग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

नियोग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नियोजित करने का कार्य, किसी काम में लगाना, तैनाती, मुकर्रंरी
  • प्रेरणा
  • अवधारण
  • मनु के अनुसार प्राचीन आर्यों की एक प्रथा जिसके अनुसार यदि किसी स्त्री का पति न हो तो या उसे अपने पति से संतान न होती हो ती वह अपने देवर या पति के और किसी गोत्रज से संतान उत्पन्न करा लेती थी, पर कलि में यह रिति वर्जित है
  • आज्ञा
  • निश्चय
  • वह आपत्ति जिसमें यह निश्चय हो कि इसी एक उपाय से यह आपत्ति दूर होगी, दूसरे से नहीं, (कौटि॰)

नियोग के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नियोग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an ancient Aryan practice according to which a childless widow or woman was permitted to have sexual intercourse with a person other than her husband to beget a child

नियोग के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्ररेणा में नियुक्ति

नियोग के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • लगाना या जोतना ; नियुक्त करने की क्रिया , ३ प्रेरणा करना; प्रवृत्त करना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा