नोक-झोंक

नोक-झोंक के अर्थ :

नोक-झोंक के मगही अर्थ

संज्ञा

  • वाद-विवाद; बतकही, बतकूचन, बाताबाती, झड़प, छेड़छाड़

नोक-झोंक के हिंदी अर्थ

फ़ारसी, हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बनाव सिंगार, ठाट-बाट, सजावट

    उदाहरण
    . कल तो वे बड़ी नोक-झोंक से थिएटर देखने निकले थे।

  • तपाक । तेज । आतंक । दर्प । जैसे, —कल तो वे बड़ी नोक झोंक से बातें करते थे । उ॰— शरद घटान की छटान सी सुगंगधार धारयो है जटान काम कीन्हों नोक झोंक के ।—रघुराज (शब्द॰) ।
  • चुभनेवाली बात । व्यंग्य । ताना । आवाजा । जैसे,—उनकी नोंक झोंक अब नहीं सुनी जाती
  • छेड़छाड़ । परस्पर की चोट । जैसे,—आजकल उन दोनों में खूब नोक झोंक चल रही है ।
  • आपस में होने वाले आक्षेप या तानों भरा वार्तालाप

    उदाहरण
    . बाप और बेटे में आए दिन नोक-झोंक होती रहती है ।

  • आपस में होने वाले आक्षेप या तानों भरा वार्तालाप
  • किसी को चिढ़ाने, दुखी करने, नीचा दिखाने आदि के लिए कही जाने वाली वह बात जो स्पष्ट शब्दों में न होने पर भी अथवा विपरीत रूप की होने पर भी उक्त प्रकार का अभिप्राय या आशय प्रकट करती हो
  • भारी आयोजन या बहुत अधिक तैयारी
  • आवेशित होने की अवस्था या भाव या चित्त की प्रबल वृत्ति
  • स्त्रियों का गहने, कपड़े आदि से अपने आपको सजाने की क्रिया
  • आपस में होने वाली कहा-सुनी; आक्षेप और तानों से भरा वाद-विवाद; तू-तू मैं-मैं; कटुतापूर्ण वार्तालाप; खटकने या चुभने वाली बात; छींटाकशी; चुटीली बात
  • आपस की छेड़छाड़

नोक-झोंक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नोक-झोंक के कन्नौजी अर्थ

नोक झोंक

  • झड़प, विवाद 2. अभिमान. 3. छेड़खानी. 4. चुटीला, चुभने वाला

नोक-झोंक के बुंदेली अर्थ

नोकझोंक

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ठाढ-बाढ, तपाक, चुभने वाली बात, छेड़छाड़

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा